राजस्थान। राजस्थान की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के साथ विभागो का भी बंटवारा हो चुका है. वहीं शुक्रवार रात को IAS जिला कलेक्टर के तबादलों की सूची भी जारी हुई है. राजस्थान के कई जिला कलेक्टरों का तबादला किया गया है. उसे सूची में एपीओ चल रही IAS रिया डाबी को उपखंड अधिकारी व मजिस्ट्रेट गिर्वा उदयपुर में पोस्टिंग दी गई है. रिया डाबी की बड़ी बहन टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हैं. IPS मनीष कुमार से शादी करने के बाद एक बार फिर रिया डाबी चर्चा में आ गई है.
2021 की बैच की IAS अधिकारी बनी रिया डाबी को राजस्थान के उदयपुर जिले के ग्रीवा में उपखंड अधिकारी पद पर लगाया गया है. बतौर एसडीएम रिया डाबी की यह पहली पोस्टिंग है. इससे पहले रिया डाबी अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहीं थी. IAS अधिकारी रिया डाबी ने अप्रैल 2023 में आईपीएस मनीष कुमार से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी. मगर रिया डाबी से शादी के आधार पर उन्होंने विभाग से कैडर बदलने की मांग की थी. उसी दौरान रिया डाबी के फैंस को शादी के बारे में जानकारी मिली थी. दो अक्टूबर 1994 को दिल्ली के प्रीतमपूरा में जन्मे आईपीएस मनीष कुमार को महाराष्ट्र मिला था. यह भी राजस्थान कैडर में आ गए.