*रायपुर:-* कार चलाने वाले हर शख्स को फास्टैग और इससे जुड़ी जानकारी जरूर होगी, क्योंकि भारत में चलने वाले सभी वाहनों में फास्टैग लगा होना जरूरी है.फास्टैग नहीं होने पर आपको दोगुना टोल टैक्स चुकाना होता है. यही वजह है कि लोग अपने फास्टैग को अपडेट रखते हैं.कई बार फास्टैग को लेकर लोगों को शिकायतें भी होती हैं, सोशल मीडिया पर ऐसे कई तरह के सवाल आपको दिख जाएंगे.एक शिकायत ये भी रहती है कि जब फास्टैग से दो बार पैसा कट जाए तो क्या कर सकते हैं और ये कैसे रिफंड मिलेगा.अगर कभी आपका भी डबल टोल टैक्स कट जाए तो आपको घबराने या फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये आपको वापस मिल जाएगा.इसके लिए आपको उस बैंक से संपर्क करना है, जिससे आपने फास्टैग बनवाया है. कस्टमर केयर पर कॉल करके आपको इसकी जानकारी देनी होगी.अगर डुप्लिकेट ट्रांजेक्शन हुआ है तो इस सूरत में बैंक की तरफ से आपके फास्टैग अकाउंट में रिफंड डाल दिया जाता है।
