नई दिल्ली : आजकल एलोवेरा का पौधा ज्यादातर घरों की बालकनी में गमले में लगा मिल जाएगा. इस पौधे का स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट में खूब इस्तेमाल किया जाता है. ये तो बात हो गई इसके गुणों की. अगर आपके घर में भी एलोवेरा का पौधा लगा हुआ है और उसमें फूल निकल रहा है, तो फिर इसके कुछ शुभ संकेत हो सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम उसी के बारे में बात करने वाले हैं.
एलोवेरा के पौधे में फूल निकलने का अर्थ
अगर आपके एलोवेरा के पौधे में फूल निकल रहे हैं, तो फिर समझिए बरकत होने वाली है. इस फूल का नाता सुख संपदा से होता है. हालांकि एलोवेरा के पौधे में तभी फूल निकलता है जब वह बहुत पुराना हो जाता है.
झाइयां, झुर्रियां और आंख के काले घेरे 15 दिन में पड़ जाएंगे हल्के, बस शहद ऐसे लगा लेंगे चेहरे पर
एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा केवल चेहरे को सुंदर नहीं बनाता, ये वजन को घटाकर आपके शरीर को भी स्लिम बनाने में भी मदद करता है. वजन घटाने के लिए इसका सुबह के समय खाली पेट सेवन करना फायदेमंद होता है.
एलोवेरा का रस शुगर की बीमारी में भी काफी लाभकारी होता है. इसकी मदद से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है और इसके सेवन से शरीर में इंसुलिन को उत्तेजित करने में हेल्प मिलती है.
एलोवेरा में कई सारे एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं और इन्हीं गुणों की बदौलत ये त्वचा के लिए रामबाण कहलाता है. इसे लगाने से रूखी और बेजान त्वचा को नमी और पोषण मिलता है.
एलोवेरा जेल की मदद से एक्ने, पिंपल की समस्या भी ठीक हो जाती है. इससे चेहरे पर ग्लो आता है.