नई दिल्ली:– अब वो दिन दूर नहीं, जब प्रयागराज संगम तट पर बड़े-बड़े तंबू, नागा साधुओं का रेला, चिलम सुलगाते बाबा, जटाएं लहराते हुए डुबकी लगाते संत और चप्पे-चप्पे पर पुलिस देखने को मिलेगी. ऐसा नजारा अब से करीब 20 दिन बाद यानी 13 जनवरी से देखने को मिलेगा. वजह! यहां आयोजित होने वाला महाकुंभ. इस अद्वितीय धार्मिक उत्सव के दौरान संगम में स्नान करने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. लेकिन, महाकुंभ में शामिल न हो पाएं तो कैसे पुण्य मिलेगा? क्या घर में कुछ उपाय किए जा सकते हैं?
महाकुंभ मेला 2025 कब से कब तक चलेगा
महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होती है, जोकि 13 जनवरी 2025 को है. वहीं, महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2024 को अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व का समापन होगा. इस तरह से महाकुंभ 45 दिन तक चलता है, जिसकी भव्यता देखते ही बनती है.।
घर में इन उपायों से महाकुंभ का मिलेगा लाभ
पवित्र नदियों में करें स्नान: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, यदि आप महाकुंभ का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं तो पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए. यदि यह भी संभव न हो तो घर के पास के स्वच्छ सरोवर या तलाब आदि में भी महाकुंभ स्नान वाले दिन स्नान कर सकते हैं.
नहाने के पानी में गंगाजल मिलाएं: यदि आप किसी वजह से कुंभ में नहीं जा पा रहे हैं तो नहाते वक्त पानी में गंगाजल मिलाएं. अगर घर में गंगाजल न हो तो स्नान के पानी में यमुना या फिर गोदवरी नदी का पानी भी मिला सकते हैं.
इस मंत्र का करें जाप: महाकुंभ न जाने पर घर में स्नान करते समय “गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू।।” मंत्र का जप करें. ऐसा करने से महाकुंभ जैसा फल पा सकते हैं. इन उपायों को करने से घर बैठे ही शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.
