राजगढ़: कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर ने प्रचार के दौरान इमोशनल ड्रामा किया, बोले- अगर एक वोट किसी और को दिया तो पास में मोहनखेड़ा डैम है, अपने शरीर पर पत्थर बांधकर डैम में कूद जाऊंगा. फिर तुम्हें तुम्हारा बापू सिंह कभी नहीं मिलेगा, ये जिंदगी और मौत का सवाल है. इसलिए सोच लेना.
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कली पीठ गांव में कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर वोट के लिए ग्रामीणों के सामने इमोशनल ड्रामा करने लगे. जब उन्होंने चेतावनी देते हुए देते हुए लोगों से कहा- एक भी वोट इधर-उधर नहीं देना, वरना यहां पास में मोहनखेड़ा डैम है, शरीर में पत्थर बांधकर कूद जाऊंगा. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
चुनाव बना जिंदगी और मौत का सवाल
कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर सभा कर रहे हैं और वायरल हो रहे वीडियो में ग्रामीणों से माइक पर बोल रह हैं कि अगर आप लोगों ने एक वोट भी किसी और को दिया तो मैं अपनी जान दे दूंगा. मैं अपने शरीर पर पत्थर बांधकर मोहनखेड़ा डैम में कूद जाऊंगा. तुम्हें बापू सिंह फिर कभी नहीं मिलेगा. यहां भविष्य का चुनाव है. जिंदगी मौत का सवाल है. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने पक्ष में वोट करने को कहा.
