मुंबई:- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर देश के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पड़ रहा है. शेयर मार्केट लगातार टूट रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. शिव सेना (यूबीटी) के सांसद राउत ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी को ‘मूक प्रधानमंत्री’ बताया. कहा, अगर मोदी ‘विष्णु अवतार’ हैं तो सुदर्शन चक्र छोड़ दें.
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “ट्रंप भारत को बर्बाद कर रहे हैं. पूरी दुनिया ट्रंप के खिलाफ आग में जल रही है. केवल एक देश ट्रंप और उनके टैरिफ के खिलाफ मुंह फुलाए बैठा है. मनमोहन सिंह को ‘मौन मोहन सिंह’ इसलिए कहा जाता था क्योंकि उन्हें ज़्यादा बात करना पसंद नहीं था, तो अब वो क्यों नहीं बोल रहे हैं, क्यों ‘मूक प्रधानमंत्री’ बन गए हैं?”
उद्धव ठाकरे की श्रीकृष्ण से तुलनाः रत्नागिरी जिले के गुहागर से नेता सहदेव पेटकर मंगलवार को शिवसेना ठाकरे समूह में शामिल हुए थे. इस दौरान शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत भी वहां मौजूद थे. इस दौरान संजय राउत ने कहा था कि महाभारत के सभी पात्र यहां मौजूद हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने उद्धव ठाकरे की तुलना श्रीकृष्ण से की है. इसके बाद संजय राउत की आलोचना हो रही है. संजय राउत ने अपनी आलोचना पर बोलते हुए कहा, उन्होंने कोई तुलना नहीं की है. उन्होंने कहा कि कभी भी उद्धव ठाकरे या बालासाहेब की तुलना भगवान से नहीं की. बालासाहेब को भी यह पसंद नहीं था.
विश्व क्रिकेट को बचाना है: भाजपा नेता और मंत्री आशीष शेलार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी अब साथ मिलकर काम करेंगे. शिवसेना के मुखपत्र सामना डेली ने इस पर आलोचना की है. इस पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा, “शेलार और नकवी अब साथ मिलकर काम करेंगे. भारत को अब विश्व क्रिकेट को बचाना है. नियति ने यह जिम्मेदारी भारत को सौंपी है.”
जय शाह की योग्यता पर सवालः संजय राउत ने जय शाह पर तंज कसते हुए सवाल उठाया, “एक तरफ जय शाह कौन हैं? जिन्होंने सौ शतक लगाए, जिन्होंने गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को कोचिंग दी. महान जय शाह जिन्होंने 150 विकेट लिए, जिन्होंने 100 या 200 कैच लिए, वे भारतीय क्रिकेट के मास्टरमाइंड हैं. वे दुबई में बैठते हैं, जो एक इस्लामिक देश है.” राउत ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी का एक मंत्री एक पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन नकवी के नेतृत्व में हाथ से हाथ मिलाकर काम करने जा रहा है. अगर कोई और होता तो बीजेपी कहती हिंदुत्व और राष्ट्रवाद खतरे में है.
बीजेपी की मान्यता रद्द करने की मांगः मुंबई में मराठी मुद्दे पर एमएनएस आक्रामक हो गई है. वहीं कुछ उत्तर भारतीयों ने कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि एमएनएस पार्टी की मान्यता रद्द की जाए क्योंकि यह क्षेत्रवाद और धार्मिक विभाजन पैदा कर रही है. इस पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा, “अगर धार्मिक नफरत मुद्दा है तो सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी की मान्यता रद्द होनी चाहिए. अगर कोई इस देश में धार्मिक नफरत और कट्टरता फैलाने का काम कर रहा है तो वह भारतीय जनता पार्टी है.
धीरेंद्र शास्त्री के बहाने पीएम मोदी पर निशानाः सांसद संजय राउत ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘वे क्या कहते हैं? हमें एक ऐसा गांव बनाना चाहिए जहां केवल हिंदू रहते हों. किसी भी गांव में कोई मुसलमान नहीं रहना चाहिए. नरेंद्र मोदी इस बाबा के पास जाते हैं. इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी शास्त्री बाबा की बात से सहमत हैं. अगर हम किसी पार्टी की मान्यता रद्द करना चाहते हैं क्योंकि धार्मिक नफरत फैलाई जा रही है, तो हमें भारतीय जनता पार्टी से शुरुआत करनी चाहिए. एमएनएस वगैरह तो बाद की चीजें हैं.
