मध्यप्रदेश:- गर्मी के मौसम में छोटे बच्चों को लू लगने का खतरा अधिक होता है. लू लगने पर बच्चों को तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, और कमजोरी महसूस हो सकती है. ऐसे में आप घर पर ही कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं, जो बच्चों को राहत दिला सकते हैं.
प्याज का रस : प्याज का रस लू उतारने में बहुत प्रभावी होता है. आप प्याज का रस निकालकर बच्चों के कानों के पीछे और छाती पर लगा सकते हैं. यह शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है.
ठंडा पानी : बच्चों को ठंडे पानी से नहलाएं या उनके शरीर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें. इससे शरीर का तापमान कम होगा और उन्हें आराम मिलेगा.
नींबू पानी : नींबू पानी बच्चों को पिलाएं. इसमें विटामिन सी होता है, जो शरीर को ठंडा रखता है और लू से राहत दिलाता है।. आप इसमें थोड़ा सा नमक और शक्कर भी मिला सकते हैं.
बेल का शरबत : बेल का शरबत भी लू से राहत दिलाने में मदद करता है. इसे बनाना भी आसान है और बच्चों को पसंद भी आएगा.
कच्चा आम : कच्चा आम लू में बहुत फायदेमंद होता है. आप कच्चे आम का पना बनाकर बच्चों को पिला सकते हैं। यह शरीर को ठंडक पहुंचाता है और लू से बचाने में मदद करता है.
कच्चा आम लू उतारने में बहुत फायदेमंद होता है. कच्चे आम को उबालकर उसका गूदा निकालें और इसे ठंडा होने दें. फिर इस गूदे को बच्चों के हाथ और पैरों के तलवों पर लगाएं. यह उपाय शरीर को ठंडक पहुंचाता है और लू से राहत दिलाता है.
