भिलाई। भिलाई में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । आज तक प्यार में मर मिटने वादे कसमे का सुना था लेकिन आज ऐसा घटना सामने आया है जिसमें यह वाक्य सही होता नजर आ रहा है। भिलाई के एक पीजी में रहने वाली छात्रा ने वैलेंटाइन डे के देर शाम फांसी लगाकर खुद को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर चूरी भिजवा दिया गया । नेवई टीआई भारती मरकाम ने बताया कि प्लाट नंबर 372/5 स्ट्रीट 3 प्रगति नगर रिसाली निवासी दीक्षा समुद्र (22 वर्ष) ने शाम को पीजी रुम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। घटनास्थल से सुसाइडल नोट भी मिला है। जिसपर पारिवारिक परेशानी आदि का उल्लेख है। मृतका नवंबर 2021 से पीजी में रह रहीं है। दीक्षा 2 डी एस 55 सुभाष नगर बड़े बचेली दक्षिण बस्तर में रहती है। पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा का प्रेमी वेलेंनटाइन डे के दिन उससे मुलाकात करने नहीं पहुंचने से घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है। फिलहाल नेवई पुलिस जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है। जिसके आधार आगे की कार्रवाई करेगी।