नई दिल्ली:- फ्रिज, टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन या ओवन, इन सभी उपकरणों को इस्तेमाल करने के लिए बिजली की जरूरत होती है। इनके अलावा घरों में कई विद्युत उपकरणों का उपयोग किया जाता है। हर चीज़ में बहुत अधिक बिजली की खपत होती है। जिसका बिल हमें बाद में चुकाना पड़ता है. लेकिन अगर आपने बिजली की खपत कम कर दी है. लेकिन आपके घर का बिजली बिल ज्यादा आ गया है. अगर आपके साथ ऐसा होता है. तो फिर आपको चुप बैठने की जरूरत नहीं है. आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कहां की जा सकती है ये शिकायत.
नोएडा वालों को ऐसी शिकायत करनी चाहिए
अगर आप कम बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. और आपको लगता है कि बिल इस्तेमाल से ज्यादा आ रहा है. तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहते हैं तो आप इन नंबरों 0120 – 6226666, 2333555, 2333888 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही आप crm@noidapower.com पर मेल भी कर सकते हैं। आप चाहें तो नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के ऐप पर जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
दिल्ली वालों को यहीं करना चाहिए
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वहां ज्यादा बिल आने से परेशान हैं। फिर इसके लिए आप बीएसईएस या टाटा पावर के पास जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अगर आपका बिजली प्रदाता बीएसईएस है तो आप बीएसईएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsesdelhi.com/web/bypl/contact-customer-care पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं अगर आप टाटा पावर से बिजली ले रहे हैं. तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.tatapower-ddl.com/customer/complaint/complaint-registration.aspx पर जाकर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी बिजली किसी दूसरी कंपनी से आ रही है. तो आप वहां जाकर इसके पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आप बिजली विभाग से भी बात कर सकते हैं
अगर आपके यहां बिजली व्यवस्था सरकारी है. अगर आपकी बिजली की खपत कम है लेकिन बिल ज्यादा है तो आप अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको लिखित में एक शिकायत पत्र देना होगा. इसके बाद जांच अधिकारी आकर आपके यहां बिजली के उपयोग और खपत की जांच करेगा. उसके बाद हम आपकी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे.