नई दिल्ली : बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे पास गंदा नोट या नोट पर कुछ लिखा हुआ आ जाता है। ऐसे में बहुत सारे लोग अगर नोट पर कुछ भी लिखा हुआ है तो वह लेने में मन कर देते हैं। या फिर इसके अलावा कोई सामान लेने के बाद अगर दुकानदार सड़ा गला नोट थमता है तो उसे तुरंत वापस कर देते हैं। इसके बाद वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उन नोटों को लेने से साफ मना कर देते है। इसके अलावा पेन से कुछ लिखा हुआ है तो वह भी नोट को लेने में मन कर देते हैं। क्योंकि उन्हें बताया गया है कि अगर नोट पर कुछ लिखा हुआ है तो वह नहीं चलेगा यानी कि वह नोट बेकार हो गया वह नहीं चलेगा पैसे लेते वक्त कई लोग इस बात का ख्याल भी रखते हैं।
सोशल मीडिया पर नोटों को लेकर एक ऐसा ही दवा वायरल हो रहा है। इसके बाद रिजर्व बैंक का हवाला देते हुए यह कहा जा रहा है कि नोटों पर कुछ भी लिखना खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि ऐसा करने से नोट लीगल टेंडर नहीं रह जाता है लिखे जाने के बाद यह नोट अवॉइड हो जाता है।
इसे सही साबित करने के लिए अमेरिकी डॉलर का भी तर्क दिया गया है कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर की तरह अब भारतीय रुपया भी कुछ लिखे हुए होने के बाद इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा इतना ही नहीं इस दावे को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के भी सलाह दिया जा रही है।
लिखने के बाद वाकई अवैध हो जाते हैं ऐसे नोट
अब इस सोशल मीडिया दवे का सच आपको बता देते हैं दरअसल सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि देशभर के लाखों लोग को इस तरह का बातों का यकीन होता जा रहा है। आपको बता दे की लिखे हुए नोटों को लेकर कई बार बहस मार्केट में देखने को मिल जाते हैं हालांकि ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है।
क्योंकि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है किसी नोट पर अगर पेन से कुछ लिखा हुआ है तो अवैध नहीं है। लिखे जाने के बाद उसे नोट की कीमत उतना ही रहेगा जितना पहले से है।
अब अगर आपके पास भी कोई लिखा हुआ नोट आता है तो घबराई नहीं क्योंकि ऐसा होने से आपको कोई नुकसान नहीं होता है। इसके साथ ही अगर कोई ऐसा दावा करता है तो उसकी जानकारी उसे भी दे दें आरबीआई की तरफ से ऐसा कोई भी नियम नहीं बनाया गया है लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप नोटों पर बेवजह कुछ भी लिख सकते हैं। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लोगों को ऐसा नहीं करने का सलाह दिया जाता है।