नई दिल्ली:- हम सभी कभी न कभी गलती से अपने जरूरी फोन नंबर को डिलीट कर देते हैं। ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान तरीकों से आप अपने डिलीट हुए नंबर को मिनटों में रिस्टोर कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल नंबर को कैसे रिकवर कर सकती हैं।
Google अकाउंट से रिस्टोर करें
अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करती हैं तो आप अपने गूगल अकाउंट से अपने नंबर को फिर से रिस्टोर कर सकती हैं। ऐसे में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और आप डिलीट हुए नंबर को फिर से रिस्टोर कर सकती हैं।
एंड्राइड फोन में ऐसे करेंरिकवर
अपने फोन ब्राउज़र में गूगल कॉन्टैक्ट्स खोलें।
इसके बाद गूगल अकाउंट पर साइन इन करना होगा।
आगे आपको More पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप Undo changes के विकल्प को चुनें।
ऐसे में डिलीट हुआ नंबर फिर से रिस्टोर हो जाएगा।
Advertisement
iCloud से कैसे करें रिस्टोर
अगर आप आईफोन इस्तेमाल करती हैं तो भी आप अपने आईक्लाउड की मदद से अपने डिलीट हुए नंबर को फिर से रिस्टोर कर सकती हैं।
अपने कंप्यूटर या फोन ब्राउज़र में आईक्लाउड खोलें।
इसके बाद अपने एप्पल आईडी से साइन इन करें।
फिर आपको अकाउंट सेटिंग पर जाना है।
एडवांस सेक्शन में रिस्टोर कांटेक्ट पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका कांटेक्ट जो डिलीट हुआ है वह रिस्टोर हो जाएगा।
