यूपी:- अयोध्या के राम मंदिर में हर दिन आरती होती है जिसमें केवल पास लेने वाले लोग ही शामिल हो सकते हैं। यूं तो आप मंदिर के काउंटर से ऑफलाइन भी पास ले सकते हैं। लेकिन खास बात तो ये है अब आपके लिए ऑनलाइन पास बुक करने की भी सुविधा शुरू कर दी गई है।
अगर आप रामलला की आरती में भी शामिल होने के लिए ऑनलाइन घर बैठे-बैठे पास ले सकते हैं। बता दें, बुकिंग सर्विस 28 दिसंबर से शुरू हो गई है। अगर आप श्री राम जी की आरती में जाना चाहते हैं, तो जानिए ऑनलाइन पास कैसे बुक कर सकते हैं।
अयोध्या में भगवान राम लला की दिन में तीन बार आरती का कार्यक्रम हुआ करेगा। पहली आरती सुबह 6.30 बजे होगी, दूसरी दोपहर 12 बजे और तीसरी शाम 7.30 बजे को होगी। इस आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को पास बनवाना पड़ेगा। आरती के एक स्लॉट में केवल 30 लोगों को ही एंट्री मिलेगी और बिना पास वालों को आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
ऑनलाइन बुक करने के लिए पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जरूर जाएं।
यहां होमपेज और मौजूद आरती वाले सेक्शन पर सिलेक्ट करें।
यहां से जेट और आरती का प्रकार चुनें जिसमें आप जाना चाहते हैं।
इसके बाद आप नाम, फोटो, पता और अपना मोबाइल नंबर भरने के साथ-साथ जरूरी डिटेल्स देनी होंगी।
इसके बाद आप आराम से आरती समारोह में भी शामिल हो सकते हैं।
