नई दिल्ली: जब हम पहली बार किसी से मिलते हैं तो सामने वाले को लेकर माइंड में तमाम सवाल रहते हैं. सामने वाला क्या काम करता है, कहां रहता है या क्या पसंद-नापसंद करता है, ये तो आप सीधे सवाल पूछकर आसानी से पता लगा सकते हैं, लेकिन सामने वाले की पर्सनैलिटी के बारे में आप इन सवालों से शायद ही लगा पाएं. वहीं, किसी से पहली बार मुलाकात में आपको अक्सर समझ नहीं आता है कि आप क्या बात करें, क्या नहीं. आज इसी परेशानी का जवाब हम लेकर आए हैं.
अगर आप किसी व्यक्ति से पहली बार मिल रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप क्या बातचीत करें, तो आपको उनसे आम सवाल पूछने के बाद कुछ ऐसे सवाल पूछने चाहिए जिससे सामने वाली की पर्सनैलिटी भी पता चलती रहे और साथ ही, एक अच्छी और लंबी बातचीत हो सके. आज हम आपके लिए पांच ऐसे साइकोलॉजिक्ल सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप बातचीत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
सवाल: क्या आप खुद के दोस्त हैं?
इस सवाल के जवाब से आप किसी व्यक्ति के आत्मसम्मान, उनकी ताकत और कमजोरियों और वे कितने दिलचस्प हैं, इसका पता लगा सकते हैं. जब आप ये सवाल करेंगे तो सामने वाले व्यक्ति के साथ आपकी बातचीत भी बहुत दिलचस्प होती जाएगी.
सवाल: यदि आप लोगों के सिर के ऊपर एक मापने का पैमाना देख सकें, तो आप इस पैमाने से क्या मापना चाहेंगे? समाज में उनकी स्थिति, उनकी ख़ुशी का स्तर या उनकी संपत्ति?
इस सवाल के जवाब से आप किसी व्यक्ति के मूल्यों और प्राथमिकताओं के बारे में पता लगा सकते हैं.
सवाल: अगर आदमी और औरतों के लिए अलग-अलग ग्रह होते तो वो ग्रह एक दूसरे से कैसे अलग होते या उनमें क्या अंतर होता?
इस सवाल के जवाब से आप ये आसानी से पता लगा सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति महिलाओं और पुरुषों के बारे में क्या सोचता है. आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति महिलाओं को पुरुषों से कम आंकता है या उन्हें बराबरी के नजरिए से देखता है.
सवाल: अगर खुशी पैसा होती है, तो आपकी जॉब क्या होती?
इस सवाल के जवाब से आप इस बारे में पता लगा सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को कौन सा काम बहुत पसंद है. इस सवाल के जवाब से आप आसानी से सामने वाले के सपनों को भी आसानी से समझ सकते हैं.
सवाल: अगर आप किसी को गलती से धोखा देते हैं या चोट पहुंचाते हैं तो क्या आप उसे ये बताओगे?
इस सवाल के जवाब से आप सामने वाले व्यक्ति के नैतिक मानकों और अन्य लोगों के प्रति उनके दृष्टिकोण की पहचान कर सकते हैं.
विज्ञापन