नई दिल्ली :– हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा माना गया है. कहा जाता है अगर हम जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचना चाहते हैं तो ऐसे में हमें किसी की कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्हें लगता है कि उनके घर और जीवन में वास्तु दोषों का काला साया पड़ चुका है और इस वजह से उन्हें जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें जब वास्तु दोष लगता है तो ऐसे में हमें सेहत से लेकर पैसो की दिक्कत जैसी कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं वास्तु दोषों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका.
समुद्री नमक का इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर पर लगे किसी भी तरह के वास्तु दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको समुद्री नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप जिस समुद्री नमक को अपने घर पर रख रहे हैं वह बिना कुचला हुआ हो. इस तरह के नमक को रखने से आपको तुरंत ही किसी भी तरह के वास्तु दोष से छुटकारा मिल सकता है.
मुख्य द्वार के सामने न रखें शीशा
वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो आपको कभी भी अपने घर के मुख्य द्वार के ठीक विपरीत एक आइना स्थापित नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं वास्तु दोष दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगते हैं. अगर आप अपने घर पर आईना रख ही रहे हैं तो इसे काफी सोच-समझकर रखें.
कपूर का जरूर करें इस्तेमाल
वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए आपको कपूर का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके घर से निगेटिव एनर्जी काफी दूर चली जाती है. यह भी एक मुख्य कारण है कि आपको अपने घर पर कपूर को नियमित तौर पर जलाना शुरू कर देना चाहिए. आपके ऐसा करने से सभी तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.
विंड चाइम्स का करें इस्तेमाल
आपको अपने घर पर विंड चाइम्स को जरूर रखना चाहिए. इनकी आवाज न सिर्फ आपके मन को शांति पहुंचाती है बल्कि वास्तु दोषों से भी आपको छुटकारा दिला सकती है. जब आप इसे अपने घर पर स्थापित करते हैं तो आपके घर पर पॉजिटिव एनर्जी का आगमन होना शुरू हो जाता है.
धन उपलब्धि के लिए अपनाएं ये उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में पैसों का आना शुरू हो जाए और साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का भी आगमन हो तो ऐसे में आपको अपने घर के ईशान कोण में एक्वेरियम की स्थापना करनी चाहिए. गर आप नहीं जानते हैं तो बता दें घर पर मछली का होना बेहद ही शुभ माना जाता है क्योंकि ये घर पर पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ा देते हैं.