मध्यप्रदेश:- नौकरी बदलने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे प्रमोशन या पदोन्नति न होगा, ऑफिस में तनावपूर्ण माहौल, काम का अत्यधिक बोझ, सैलेरी न बढ़ना, बोस से मनमुटाव आदि. यदि आप अपनी सुविधानुसार या वेतन में इजाफा को लेकर नौकरी बदल रहे हैं तो इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है.
लेकिन बॉस से मेलजोल न होने, दबाव में आकर या अन्य किसी कारणों से मजबूर होकर आपको बार-बार नौकरी बदलने की स्थिति आ रही है तो इसका कारण ग्रहों से जुड़ा हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले अपनी कुंडली का आंकलन कर लेना चाहिए.
ज्योतिष के अनुसार, शनि और बुध ऐसे दो ग्रह हैं जो आपके जीवन का निर्णय करते हैं. ये ग्रह नौकरी में आपको जीरो से हीरो भी बना सकते हैं और बार-बार नौकरी बदलने पर मजबूत भी कर सकते हैं. इसलिए नौकरी में टिके रहने और तरक्की पाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि इन ग्रहों को मजबूत करें. आइये जानते हैं कैसे करें शनि और बुध को मजबूत.
शनि ग्रह हैं करियर की जान
अगर शनि ग्रह कुंडली में शुभ स्थिति में रहें तो जॉब में किसी तरह की परेशानी नहीं रहती. वहीं जब शनि खराब होते हैं तो सालभर में ही कई नौकरियां बदलनी पड़ सकती है. वहीं जिनकी कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में होते हैं, उनके काम की तारीफ भी नहीं की जाती. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप कुंडली में शनि को मजबूत करने के लिए ये उपाय कर सकते हैं-
शराब और मांसाहार का सेवन छोड़ दें.
अपने से नीचे काम करने वालों को तंग न करें.
ऑफिस के वेस्ट साइड में कबाड़ न जमा करें.
ऑफिस और घर के पश्चिम दिशा को साफ-सुथरा रखें.
मजदूरों का सम्मान करें और उन्हें खाद्य सामग्री दान करें.
बुध ग्रह से होगी तरक्की
बुध ग्रह से शुभ फल से ही व्यक्ति की तरक्की होती है. कुंडली में बुध यदि शुभ हो तो आप अपने काम में खूब आगे बढ़ते हैं. वहीं बुध के अशुभ होने पर हाथ आए मौके भी निकल जाते हैं और नौकरी-बिजनेस सब चौपट हो जाता है. बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं.
भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें मूंग के लड्डूओं का भोग लगाएं.
ज्योतिष की सलाह से पन्न रत्न धारण करें सकते हैं.
गरीब और जरूरतमंदों में हरी वस्तुओं का दान करें.