Vastu Tips: अगर वास्तु शास्त्र में विश्वास किया जाए तो उसमें हर एक चीज के नियम बताए गए हैं जिनका पालन किया जाए तो जीवन बहुत अच्छे से व्यतीत होती है अगर वास्तु के अनुसार सभी नियमों को सही ढंग से किया जाए तो जीवन में किसी तरह की परेशानियां नहीं आती वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर पर गोल्डन फिश रखा जाए तो इससे किस्मत चमक जाती है और धन की कमी दूर होती है कहते हैं मछलियों का होना घर में धन और सुख समृद्धि लेकर आता है
मछलियों की उछल कूद से मन को शांति मिलती है और उनके घर में होने से नेगेटिविटी कम होती है वास्तु के अनुसार घर में गोल्डन फिश रखनी चाहिए जिससे घर के सौभाग्य को बढ़ाने में मदद मिलती है गोल्डन फिश सबसे अधिक पवित्र और संपदा देने वाली मानी जाती है सोने जैसे प्रतीत होने वाली है मछली आपके जीवन में सोने की तरह चमक ला सकती है
कैसे और कहां रखें गोल्डन फिश?
आप किसी छोटे-से एक्वेरियम में अपने घर के ड्राइंगरूम की पूर्व या उत्तर दिशा में सुनहरी मछली को रख सकते हैं। इसके अलावा एरोवाना मछली को भी बहुत अच्छा व शुभ माना जाता है।