मध्यप्रदेश:– गरबा सिर्फ एक नृत्य नहीं, बल्कि एक संस्कृति, भावना और ऊर्जा का उत्सव है. खासकर नवरात्रि के दौरान, जब हर शाम लोग रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर एक साथ थिरकते हैं, तो वह नजारा खुद में अनोखा होता है. लेकिन गरबा की धुन पर थिरकने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आप न सिर्फ लंबे समय तक एनर्जेटिक रह सकें, बल्कि चोटों से भी बचे रहें. दस दिनों बाद नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है. ऐसे में रोज गरबा खेलने जाने वालों के लिए हम कुछ ज़रूरी टिप्स साझा कर रहे हैं, जो गरबा करते समय आपकी मदद करेंगी.
गरबा से पहले स्ट्रेचिंग और वॉर्म-अप जरूरी है
गरबा एक कार्डियो एक्टिविटी की तरह होता है, जिसमें आप लगातार 1-2 घंटे तक चलते-घूमते और नाचते हैं.
क्या करें: 5-10 मिनट की हल्की स्ट्रेचिंग करें. वॉक या जॉगिंग जैसी एक्टिविटी से शरीर को गरम करें. इससे मसल्स फुर्तीले रहेंगे और इंजरी का खतरा कम होगा.
सही फुटवेयर चुनें
बहुत लोग ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ सैंडल या चप्पल पहनते हैं, जिससे संतुलन बिगड़ सकता है.
क्या करें: ऐसे फुटवेयर पहनें जिनका ग्रिप अच्छा हो. अगर मुमकिन हो तो फ्लैट, कुशन सपोर्ट वाले शूज़ पहनें.
हाइड्रेटेड रहें
गरबा करते हुए पसीना बहुत आता है, जिससे शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो सकती है. बीच-बीच में पानी पीते रहें. नींबू-पानी, नारियल पानी या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स भी ले सकते हैं.
हल्का और एनर्जेटिक खाना खाएं
गरबा से पहले भारी खाना खाने से आप सुस्त महसूस करेंगे. गरबा से 1-2 घंटे पहले हल्का, हाई-कार्ब खाना लें जैसे फल, मूंग दाल चीला, ओट्स, गरबा के बाद प्रोटीन और हल्का डिनर लें.