New Delhi : हम सभी को पता है की नींबू में ऐसे बहुत सारी चीज़ें जैसे विटामिन सी से भरपूर और खाने में स्वाद बढ़ता तो है ही, साथ ही आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण भी माना जाता है. अगर आप नींबू के जरिये उपाय किसी व्यक्ति को बुरी नजर, छाया और ऊपरी हवा से बचाता है. अगर आपकी नौकरी लगने में कुछ समस्या या अड़चन आ रही है तो नींबू का उपाय आपको इसमें सफलता दिला सकता है.
नौकरी की तलाश: यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और सफलता नहीं मिल रही है तो यह टोटका जरूर अपनाएं. एक साफ नींबू लें जिसमें कोई दाग ना हो. किसी चौराहे पर जाकर दोपहर 12 बजे से पहले जाकर उसके चार टुकड़े कर लें और चार दिशाओं में दूर दूर फेंक दें.
नजर दोष निवारण: कई बार बुरी नज़र लगने से व्यक्ति की नौकरी, बिजनेस और स्वास्थ्य में कमी या गिरावट आने लगती है. इससे बचने के लिए घर या दुकान के बाहर नींबू मिर्ची टांग दें. नजर दोष से बचने का यह अचूक उपाय है.
भाग्योदय के लिए नींबू: अपनी सोयी हुई किस्मत को जगाने के लिए एक अचूक टोटका करें. एक नींबू लें और उसको अपने सिर के ऊपर सात बार वार कर उसके दो टुकड़े करें. बायें हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ और दायें हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें.
नौकरी में सफलता: यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और सफलता नहीं मिल रही है तो यह टोटका जरूर अपनाएं. एक साफ नींबू लें जिसमें कोई दाग ना हो. किसी चौराहे पर जाकर दोपहर 12 बजे से पहले जाकर उसके चार टुकड़े कर लें और चार दिशाओं में दूर दूर फेंक दें.
वास्तु दोष होगा दूर: यदि घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं हो पाता है. नींबू के वृक्ष के आसपास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है.
इंटरव्यू में सफलता: एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं. निश्चित ही आपको नौकरी और इंटरव्यू में सफलता मिलेगी.