एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने और चांदी के भाव में अब उछाल देखने को मिल रहा है। सोने में अभी आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है। एक समय 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहा सोना 66 हजार से ज्यादा महंगा हो गया है। अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एक बार इसके लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
आज महंगा हो गया सोना, 10 ग्राम गोल्ड के भाव जानकर रह जाएंगे दंग, चांदी की भी बढ़ी कीमत
सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। अभी 66 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे चल रहे सोने के भाव बढ़कर 66 हजार रुपये के ऊपर पहुंच गया था। आज भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
चांदी की वैश्विक कीमतचांदी की वैश्विक कीमतचांदी के वैश्विक भाव में बुधवार को तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.12 फीसदी या 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 25.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव उछाल के साथ 24.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।गोल्ड के वैश्विक भावगोल्ड के वैश्विक भावआज यानी बुधवार को सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.12 फीसदी या 2.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2,183.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 2,158.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।