जब से कोरोना महामारी आई है, तब से कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ही काम करने की सुविधा दे दी है। हालांकि अब तो देश में कोरोना के मामलों में काफी हद तक कमी आ गई है तो बहुत सारे लोग दफ्तर जा भी रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ही काम कर रहे हैं। चूंकि दफ्तरों में तो अच्छी स्पीड वाले इंटरनेट की सुविधा मिल जाती है, लेकिन घर से काम करने वालों को इंटरनेट के मामले में थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही है। कई लोगों ने तो वाई-फाई लिया हुआ है, लेकिन उसके स्लो चलने की वजह से वो परेशान हैं और इसका असर उनके काम पर पड़ रहा है। स्लो इंटरनेट की वजह से काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी स्लो वाई-फाई से परेशान हैं तो हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप वाई-फाई की स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है लोग अपने वाई-फाई का पासवर्ड एकदम सीधा-सपाट बना देते हैं और इसका नुकसान ये होता है कि आसपास के कई और लोग भी आपके ही वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जिससे स्पीड एकदम स्लो हो जाती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप स्ट्रांग पासवर्ड सेट करें, ताकि दूसरे लोग इसका इस्तेमाल न कर सकें।
वाई-फाई राउटर को सही जगह नहीं रखने या किसी सामान के पीछे रख देने से भी नेट की स्पीड कम हो जाती है। इसलिए जब भी राउटर रखें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उसके आसपास ज्यादा सामान नहीं रखा होना चाहिए।
अक्सर कई लोग वाई-फाई राउटर को जमीन या फर्श पर रख देते हैं। इससे नेट की स्पीड पर काफी असर पड़ता है। इसलिए वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि राउटर को जमीन पर न रखें।

आमतौर पर कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि वाई-फाई राउटर पर लगे एंटीना का क्या काम होता है। दरअसल, इसे एडजस्ट करके आप नेट के सिग्नल को सुधार सकते हैं। कई बार एंटीना झुके हुए होते हैं, जिससे नेट की स्पीड भी कम हो जाती है। इसलिए इस चीज का ध्यान रखें कि एंटीना सीधा खड़ा हो।