मध्यप्रदेश:– घर का वातावरण तभी सुखद और साफ-सुथरा लगता है जब वहां धूल-मिट्टी और मकड़ियों के जाले न हों. अक्सर घर के कोनों, छत और दीवारों पर मकड़ियों के जाले बन जाते हैं, जो न केवल बदसूरत दिखते हैं बल्कि घर की सफाई और माहौल को भी बिगाड़ देते हैं. लोग इन जालों को हटाने के लिए झाड़ू या कपड़े का सहारा लेते हैं, लेकिन यह तरीका सिर्फ कुछ समय के लिए ही असरदार होता है. कुछ ही दिनों में मकड़ियों के जाले दोबारा नजर आने लगते हैं.
ऐसे में ज़रूरी है कि कोई ऐसा घरेलू और सस्ता उपाय अपनाया जाए, जिससे मकड़ियां दोबारा वहीं जाले न बना पाएं. इस समस्या का आसान और असरदार समाधान है – नमक वाला पानी.
नमक पानी से साफ होंगे जाले
नमक एक ऐसी चीज हर घर की रसोई में आसानी से मिलता है. यह सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि कई घरेलू नुस्खों में भी इस्तेमाल होता है. मकड़ियों के जाल से छुटकारा पाने में भी नमक बेहद प्रभावी साबित होता है.
इस उपाय के लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी लें और उसमें 2-3 चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह घोल लें. अब इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भरें. जहां-जहां मकड़ियां अक्सर जाले बनाती हैं, वहां इस घोल का छिड़काव करें. नमक के घोल का सीधा असर मकड़ियों पर पड़ता है और वे उस जगह पर दोबारा जाले नहीं बनातीं.
नुस्खे के फायदे और सुरक्षा
इस नुस्खे का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह सस्ता और सुरक्षित है. इसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे बच्चों या पालतू जानवरों को कोई खतरा नहीं रहता. इसके अलावा यह उपाय घर के कोनों, दीवारों और खिड़की-दरवाज़ों पर बिना किसी नुकसान के आसानी से किया जा सकता है.
अगर आप इस उपाय को हफ्ते में एक या दो बार दोहराते हैं, तो धीरे-धीरे मकड़ियों का आना लगभग बंद हो जाएगा. खासतौर पर बरसात और गर्मी के मौसम में जब मकड़ियों की संख्या बढ़ जाती है, तब यह नुस्खा और भी असरदार साबित होता है.
केमिकल्स से बेहतर है नमक वाला पानी
लोग अक्सर मकड़ियों के जाल से छुटकारा पाने के लिए बाज़ार के स्प्रे या पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स से सांस और त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है. वहीं नमक वाला पानी पूरी तरह प्राकृतिक उपाय है और बिना किसी दुष्प्रभाव के मकड़ियों को घर से दूर रखता है.
इसके अलावा नमक वाला पानी घर के कोनों और दीवारों की सफाई और चमक बनाए रखने में भी मदद करता है. जब आप इस घोल का छिड़काव करते हैं तो वहां मौजूद धूल-मिट्टी और नमी भी साफ हो जाती है. यानी एक ही उपाय से दो फायदे – मकड़ियों के जाले खत्म और घर चमचमाता साफ।