अमेज़न पर एक से बढ़ कर एक ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जाता है. कई बार ये ऑफर हमारे इतने काम के होते हैं कि हम फिर शॉपिंग किए बिना नहीं रह पाते हैं. बात करें कुछ खास डील की तो अमेज़न पर ऐपल डेज़ का अलग से बैनर लाइव किया गया है. अगर आप iPhone खरीदने के लिए किसी ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो ऐपल डेज़ सेल आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है. ऐपल डेज़ सेल में आईफोन 13 को डिस्काउंट के बाद 49,300 रुपये में खरीदा जा सकता है
. बताया गया है कि डील लिमिटेड टाइम के लिए है. एक्सचेंज ऑफर के तहत आईफोन पर 26,000 रुपये का डिस्काउंट अलग से पाया जा सकता है.हालांकि एक्सचेंज की कीमत से ऐसा लगता है कि पुराना वाला फोन भी महंगी रेंज का ही होना चाहिए. अगर आप सस्ते दाम पर आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छी डील हो सकती है.
बैटरी की बात करें तो आईफोन 13 की बैटरी से 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का वादा करती है. इसमें स्टारलाइट, पिंक, मूनलाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन शामिल हैं. ये स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिप से लैस है.
