पीएम मोदी ने मुफ्त बिजली स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में अब तक करीब 1 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसका नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) है। बता दें कि यह एक सोलर स्कीम है, जिसमें लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। अगर आप जीवनभर बिजली के बोझ तले नहीं दबे रहना चाहते हैं, तो आपको आज ही इस स्कीम के लिए अप्लाई कर देना चाहिए।
कौन कर सकते हैं रजिस्टरभारतीय नागरिक होना चाहिए.छत वाला घर होना चाहिए.घर में किसी सदस्य के नाम बिजली बिल होना चाहिए.इससे पहले से सोलर सब्सिडी का लाभ न ले रहे हों.6 माह का बिजली बिल रसीदकैसे करें ऑनलाइन अप्लाईस्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: इसके बाद स्टेट, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रबूशन कंपनी चुनें।स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए बिजली बिल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें।स्टेप 4: अकाउंट लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।स्टेप 5: अप्रूवल के बाद Discom के रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल लगवाएं।
स्टेप-6: इंस्टॉलेशन के बाद प्लांट की डिटेल दर्ज करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें।स्टेप 7: बैंक डिटेल और कैंसिल चेक जमा करें और फिर सब्सिमडी 30 दिनों में मिल जाएगी।Samsung Galaxy M15 5G धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, कीमत बेहद कम, Watch Videoकितनी मिलेगी सब्सिडी1 से 2 kW सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार से 60 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी।2 से 3 kw सोलर पैनल के लिए 60 से 78 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी।3 kw का सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये सब्सिडी दी जाएगी।
