नई दिल्ली:– दुनियाभर में 9 देश ऐसे हैं, जिनके पास परमाणु हथियार हैं. भारत और पाकिस्तान समेत ये सभी देश परमाणु आधुनिकीकरण कार्यक्रम चला रहे हैं. इसका मतलब है कि पहले से मौजूद हथियारों को उन्नत बना रहे हैं, इनमें नए वैरिएंट जोड़ रहे हैं. ये खुलासा वैश्विक थिंक टैंक Stockholm International Peace Research Instituteकी रिपोर्ट में हुआ है. इस रिपोर्ट में भारत का भी विस्तार से जिक्र हुआ है
परमाणु जखीरे का ‘थोड़ा विस्तार’ किया
SIPRI ने एक बयान में कहा कि भारत ने 2024 में एक बार फिर अपने परमाणु जखीरे का ‘थोड़ा विस्तार’ किया है और नए प्रकार के परमाणु वितरण प्रणालियों को विकसित किया है. यहां पर परमाणु वितरण प्रणालियों का मतलब उस सिस्टम से है, जो परमाणु हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकता है. SIPRI ने ये भी बताया कि पाकिस्तान भी ऐसी ही प्रणाली को विकसित करने का काम कर रहा है.
SIPRI ईयर बुक में ये बात सामने आई
SIPRI ईयर बुक 2025 में सभी देशों की हथियार वृद्धि के बारे में बताया गया है. SIPRI का कहना है कि करीब-करीब सभी 9 परमाणु सशस्त्र राष्ट्रों जैसे- अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल ने गहन परमाणु आधुनिकीकरण कार्यक्रम चला रखे हैं. जनवरी 2025 में अनुमानित 12,241 वारहेड्स में से करीब 9,614 वारहेड्स संभावित उपयोग के लिए सैन्य भंडार में थे.
एक खाओ, और फिर थकना भूल जाओ – बेड पर बनो शेर
herb69 vibe booster
कैनिस्टराइज्ड मिसाइलें बना रहा भारत
रिपोर्ट में भारत की नई ‘कैनिस्टराइज्ड’ मिसाइलों के बारे में भी बताया गया है. इन्हें मेटेड वारहेड के साथ ले जाया जा सकता है. शांतिकाल के दौरान परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम हो सकती हैं और एक बार चालू होने के बाद हर मिसाइल पर कई वारहेड ले जाए जा सकेंगे. कैनिस्टराइज्ड मिसाइलें ऐसी मिसाइलें हैं, जो एक कैनिस्टर में वारहेड्स ले जा सकती हैं.
चीन के लिए चिंता है ये मिसाइल
SIPRI की रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि चीन बहुत तेजी से अपने परमाणु हथियार बढ़ा रहा है. चीन के पास 2025 तक 600 परमाणु वारहेड हो गए, जबकि 2024 में चीन के पास 500 परमाणु वारहेड थे. 2023 में इनकी संख्या यह संख्या मात्र 410 के आसपास थी. SIPRI का तो ये भी अनुमान है कि 2035 तक चीन 1500 परमाणु हथियार बना लेगा. हालांकि, भारत की बढ़ती न्यूक्लियर पावर भी चीन के लिए चिंता का विषय है. कैनिस्टराइज्ड मिसाइल के बारे में सुनकर चीन के माथे पर पसीना जरूर आया होगा
