मोबाइल पर हनी ट्रैप का बड़ा धंधा चल रहा है, जिसे मोबाइल फोन से अंजाम दिया जा रहा है। दरअसल मोबाइल पर रोमांटिक और सेक्सुअल कंटेंट के जरिए यूजर्स को लुभाया जाता है, उसके बाद उन यूजर्स को एक ट्रोजन ऐप डाउनलोड करके का लालच दिया जाता है। इन ऐप्स में मैलेशियल कोड इंस्टॉल होते हैं, जिससे मोबाइल फोन यूजर्स की जासूसी की जाती है।
इन 12 एंड्रॉइड ऐप्स को सेंटर इंडिया और पाकिस्तान है। मतलब इन्हीं दोनों देश के मोबाइल यूजर्स को 12 ऐप्स टारगेट कर रहे हैं। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर और थर्ड पार्टी प्ले स्टोर पर 12 ऐप्स मौजूद थे, जिन्हें गूगल प्ले स्टोर ने हटा दिया गया है। लेकिन अगर आपके मोबाइल फोन में ऐप्स मौजूद हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें।चोरी करते हैं ये फाइल्स और फोटोसिक्योरिटी रिसर्चर ESET ने इस माह की शुरुआत में ऐसे 12 जासूसी करने वाले एंड्रॉइड ऐप्स की पहचान की थी। सभी ऐप्स न्यूज और मैसेजिंग टूल होने का दावा करते हैं। इन ऐप्स में जासूसी फंक्सन मौजूद होते हैं, जो मोबाइल यूजर की कॉन्टैक्ट, फाइल्स, कॉल लॉग और मैसेज का एक्सेस हासिल कर लेते हैं।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि इनमें से कुछ ऐप WhatsApp और Signal के मैसेज को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा फोन कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं और कैमरे से फोटो और वीडियो ले सकते हैं।क्या है G20 इंडिया ऐप, जिसे डाउनलोड करने की पीएम ने दी सलाह G20 Summit 2023,
देखें वीडियोगूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्सHello ChatChit ChatMeet MeNidusRafaqat NewsTik TalkWave ChatPrive TalkGlow GlowLets ChatNioNioQuick ChatYoho TalkXamalicious वाले ऐप्सEssential Horoscope for Android3D Skin Editor for PE MinecraftLogo Maker ProAuto Click RepeaterCount Easy Calorie CalculatorSound Volume ExtenderLetterLinkNumerology: Personal Horoscope & Number PredictionsStep Keeper: Easy PedometerTrack Your SleepSound Volume BoosterAstrological Navigator: Daily Horoscope & TarotUniversal Calculator
