नई दिल्ली:– घर में बच्चे का जन्म होते ही चारो ओर खुशहाली छा जाती है। पूरी परिवार बच्चे की देखरेख में लग जाता है। हर कोई इसी कोशिश में रहता है कि बच्चा हेल्दी रहे और वह हर तरह की बलाओं से दूर रहे। ऐसे में बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए छोटे बच्चों को काला धागा जरूर पहनाया जाता है। दादी- नानी भी बच्चे के हाथ या पैर में काला धागा बांधने की सलाह देती हैं। अगर आपने अपने बच्चे को बुरी नजर से दूर रखने के लिए काला धागा पहनाया है तो आपको डॉक्टर की इस बात को जरूर सुनना चाहिए। बच्चों के डॉक्टर इमरान पटेल ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है।
इंटरव्यू में डॉ इमरान पटेल कहते हैं कि बच्चे के हाथ, पैर और कमर पर ज्यादातर पेरेंट्स काला धागा बांधते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार धागा टाइट बांध दिया जाता है जिसकी वजह से बच्चे की नस दब सकती है। डॉ. कहते हैं कि उन्होंने कई बच्चों में ऐसा देखा है की धागा कई बार इतना टाइट होता है कि वह बच्चे की स्किन को काटकर अंदर तक जा सकता है और पेरेंट्स को इसका पता भी नहीं होता। कई बार ऐसे मामलों में सर्जरी भी करनी पड़ती है। इस इंटरव्यू में डॉक्टर ने एक मामले के बारे में बताया की एक छोटे बच्चे के हाथ में धागे से कट लगने के बाद वह अंदर चला गया और इंफेक्शन होने के बाद जब बदबू आई तो पेरेंट्स को पता लगा। डॉक्टर कहते हैं कि टाइट धागे से ब्लड फ्लो रुक सकता है जिससे गैंगरीन की समस्या हो सकती है। इससे हाथ या उंगली काली पड़ सकती हैं और कई बार इन्हें काटने की नौबत तक आ जाती है।
डॉक्टर ने बताया सेफ ऑप्शन
डॉक्टर कहते हैं कि ज्यादा लोग बच्चे को काला धागा नजर से बचाने के लिए पहनाते हैं। अगर आप भी इसलिए धागा पहना रहे हैं तो धागे की जगह किसी सॉफ्ट कंगन को पहनाएं जो लूज भी हो। अगर आप धागा बांध रहे हैं तो इसे हर हफ्ते बदलते रहें। इसी के साथ धागे को गले या हाथ की जगह पैर में बांधे। क्योंकि बच्चे हाथ या गले के धागे को मुंह में डालते हैं जो इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। क्योंकि नहलाते समय लोग धागे को ठीक से क्लीन नहीं करते।