रेल मंत्रालय कोरोना से पहले कई श्रेणी में किराए में छूट देता था, लेकिन बाद में कुछ ही श्रेणियों को छूट दी जा रही है. हालांकि लोग रेलवे से लगातार छूट देने की मांग कर रहे हैं. रेलवे भले ही पुरानी छूट बहाल न करे, लेकिन यात्री मौजूदा समय भी ट्रेन टिकट में छूट ले सकते हैं. खास बात यह है कि इस तरह छूट लेने के लिए रेलवे भी प्रोत्साहित कर रहा है. यह छूट कहीं भी ली जा सकती है. आइए जानें छूट लेने का क्या तरीका है.देशभर में ट्रेनों से सालाना करीब 800 करोड़ लोग सफर करते हैं. औसतन 1.85 करोड़ के करीब रोजाना की संख्या है. इनके लिए प्रीमियम, मेल और एक्सप्रेस 2122 ट्रेन और 2852 पैंसेजर ट्रेनें, इस तरह कुल मिलाकर 4974 ट्रेनों का संचालन हो रहा है. रेलवे की तैयारी सालाना 1000 करोड़ यात्रियों को सफर कराने की है.
इस तरह टिकट में ले सकते हैं छूटभारतीय रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार बेहतर यात्री सेवा और डिजिटलीकरण की दिशा में रेलवे द्वारा निरंतर प्रयास किया जा है. यात्रियों की सुविधा और बचत दोनों का ध्यान रखते हुए आर-वालेट (R-wallet) द्वारा टिकट बुक किया जा रहा है. इससे टिकट बुक करने का दोहरा लाभ होता है. पहला इससे टिकट बुक करने में छूट मिलती है और दूसरा स्टेशनों में टिकट के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस तरह यात्रियों की समय की बचत होती है. भारतीय रेलवे इस प्रक्रिया से टिकट लेने को बढ़ावा दे रहा है.
इससे तीन फीसदी छूट मिलती है. हालांकि यह छूट केवल अनारक्षित टिकटों पर उपलब्ध है.ट्रेन से रामेश्वरम जाने वालों को रुकने की नही होगी परेशानी, रेलवे स्टेशन पर कर रहा है ये खास इंतजामयह है बुकिंग का तरीका. एवीटीएम (आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) में आर-वॉलेट से टिकट बुकिंग के लिए यात्रा विवरण चुनें.. यात्री आर-वॉलेट के रूप में भुगतान मोड का चयन करें.. एटीवीएम एप्लिकेशन यात्री को आर-वॉलेट खाते के साथ UTS on Mobile ऐप में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने की मांग करेगा.. एवीटीएम एप्लिकेशन यूटीएस ऑन मोबाइल डेटाबेस से मोबाइल नंबर को सत्यापित करेगा और यात्री के मोबाइल पर ओटीपी आएगा..
ओटीपी के सत्यापन के बाद यात्री के आर-वॉलेट खाते से धनराशि का स्वत: भुगतान हो जाएगा और टिकट प्रिंट हो जाएगा.. एक बार जब यात्री आर-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुक करने के बाद यदि यात्री टिकट रद्द कर देता है, तो धनराशि वापस उसके आर-वॉलेट खाते में स्वत: वापस हो जाएगी.. यात्री एवीटीएम द्वारा यात्रा टिकट , प्लेटफॉर्म टिकट, सीजन टिकट का नवीनीकरण रेलवे काउन्टर पर बिना लंबी लाइन लगे किया जा सकता है.