नई दिल्ली :- कथा वाचक जया किशोरी यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करते हैं, जिनसे सीख लेकर लोग इन्हें अपनी जिंदगी में अप्लाई करते हैं. ऐसे में अगर आपकी जिंदगी में कोई परेशानी चल रही है और आप उसका समाधान नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कथा वाचक जया किशोरी का ऐसा मोटिवेशनल थॉट जिसे आप अपनी लाइफ में अप्लाई करके मुश्किल भरी सिचुएशन से आसानी से निकाल सकते हैं और इसे सॉल्व करने के लिए तरीका ढूंढ सकते हैं.
जया किशोरी बताती हैं कि जब कोई व्यक्ति चारों तरफ से परेशानियों से घिर जाता है और उम्मीद की कोई किरण नहीं नजर आती है, तो लोग पूरी तरह से उदास और निराश हो जाते हैं. उस समय लोग नहीं समझ पाते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए, जिससे वो परेशानियों से दूर हो सके. जया किशोरी बताती हैं कि जब इंसान का मन दुखों से भरा हो, तो उसे कुछ देर के लिए रो लेना चाहिए. इससे आपका मन हल्का हो जाएगा. इससे परेशानी ठीक तो नहीं होगी लेकिन आप उस दुख के लिए बार-बार उदास नहीं होंगे.
एक बार जब आप अपनी परेशानी को लेकर जी खोल के रो दिए, तो उसके बाद दोबारा काम पर लगना जरूरी है, क्योंकि किसी भी परेशानी का हल मेहनत करके ढूंढा जा सकता है. बस आपको अपने उदास मन को एकाग्र करने की जरूरत है और दोबारा उस काम को पूरी मेहनत और ईमानदारी से करने की नियत चाहिए, परेशानी आई है, तो उसका हल ढूंढें और मन को शांत रखें.
बता दें कि कथावाचक और मोटिवेशनल जया किशोरी अपने खास अंदाज को लेकर खूब फेमस हैं. इतना ही नहीं उन्हों भगवान कृष्ण के प्रति अपार प्रेम के कारण ‘किशोरी’ की उपाधि मिली है, वो श्री कृष्ण के भगवत गीत में कहें वचनों को भक्तों का बड़ी आसानी से समझाती हैं.
