वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए फीचर्स की पेशकश करता है. इससे सभी की डेली लाइफ बहुत आसान हो गई है. वीडियो और वॉयस कॉलिंग के लिए लोग अब वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी वॉट्सऐप का कॉलिंग फीचर इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. नए अपडेट में वॉट्सऐप iPhone यूज़र्स के लिए कॉलिंग बार के साथ एक नया कॉलिंग इंटरफेस पेश कर रहा है. यानी कि कॉल करने पर पहले वॉट्सऐप जैसा दिखता था, वैसा अब नहीं होगा.वॉट्सऐप ने iOS यूज़र्स के लिए 24.14.78 वर्जन रिलीज़ किया है जो कि ऐप स्टोर पर है. कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है कि इस लेटेस्ट अपडेट में यूज़र्स को नीचे की ओर नया कॉलिंग बार मिलेगा. बता दें कि इस अपडेट को एंड्रॉयड बीटा में पहले देखा गया था, और अब इसे आईओएस में स्पॉट किया गया है
.फिलहाल ये फीचर सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है. कुछ लोगों को लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने पर ये फीचर मिल गया है. इस नए फीचर के आने से यूज़र्स का कॉलिंग एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाएगा. साथ ही डिज़ाइन में भी बदलाव देखा जा सकेगा.
मिलेगा ग्रीन चेकमार्कहाल ही में पता चला है कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस अपने ग्रीन चेकमार्क को बदलकर ब्लू कलर में बदलने की प्लानिंग में है. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप वेरिफाइड बिजनेस के लिए ग्रीन चेकमार्क को नीले चेकमार्क से बदल देगा. WABetaInfo ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि वॉट्सऐप एक नया अपडेट जारी कर रहा है जहां ग्रीन चेकमार्क ब्लू हो गया है. इसके अलावा सभी वेरिफाइड चैनल को अपडेट के बाद नया चेकमार्क मिलेगा.
