होली का फाल्गुन के महीने में मनाया जाता है. दिवाली की ही तरहा होली का त्योहार भी हिंदू धर्म में बेहद महत्व रखता है. होली के त्योहार को न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है.
इस बार सोमवार यानी 25 मई को होली का त्योहार मनाया जा रहा है.वैसे तो होली के त्योहार पर पूरे देश में ही रौनक देखने को मिलती है लेकिन कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यहां होली मनाने का नजारा ही अलग होता है. यहां होली सेलिब्रेट करके आपके जश्न का मजा दोगुना हो जाएगा. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में…
मथुराहोली का नाम आते ही मथुरा की याद आती है. यहां की होली सबसे यूनिक है. श्रीकृष्ण का जन्मस्थान मथुरा अपने होली उत्सव के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां बच्चे द्वारकाधीश मंदिर में गुलाल के साथ होली उत्सव मनाते हैं. आप मथुरा में होली मनाने जा सकते हैं.
उदयपुरराजस्थान के उदयपुर की होली भी बेहद फेमस है. झीलों के शहर उदयपुर में आप रंगों के त्योहार का नजारा बेहद शानदार होता है. पूरा शहर इस दिन होली के रंगों में सराबोर हो जाता है. आप यहां भी घूमने जा सकते हैं.
वृन्दावनभगवान कृष्ण की नगरी वृन्दावन में होली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यहां की अरपनी होली बेहद फेमस है. रंगों का त्योहार मनाने के लिए यहां से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती. वृन्दावन में फूलों की होली खेली जाती है. ये उत्सव बांके बिहारी मंदिर में मनाया जाता है.
पुष्करराजस्थान के शहर पुष्कर में भी होली को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ये घूमने के लिए भी परफेक्ट जगह है. यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की भी खूब भीड़ लगी रहती है. यहां लोग रंगों से सराबोर होते हैं. तो अगर आप भी होली को यादगार बनाना चाहते हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं.