*मध्यप्रदेश:-* मुल्तानी मिट्टी में विटामिन ई और मलाई मिला लें और तीनों को मिलाने के बाद इसका एक पैक बनाकर फेस पर अप्लाई करें. मुल्तानी मिट्टी एक पावरफुल क्लींजर की तरह काम करती हैफेस पर टोनर अप्लाई करने के बाद आप विटामिन ई के 4-5 बूंदें लगा लीजिए. इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगीय इसके बाद सीरम और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. नाइट स्किन केयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैंविटामिन ई में मॉइस्चराइजर मिलाकर इसे चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं. यह विटामिन गहराई से स्किन को हाइड्रेट करती है.विटामिन ई चेहरे के ग्लो को बढ़ाता हैअगर आप एक हफ्ते तक विटामिन ई का इस्तेमाल अपने फेस पर करते हैं तो है ये चेहरे के चमक को बढ़ाता है।