यूं तो देश की खूबसूरती को देखने की इच्छा किसे नहीं होती! लेकिन कई बार बड़े खर्चों की वजह से लोग अपने कदम पीछे खींच लेते हैं. इसका ध्यान रखते हुए हमने यहाँ ऐसे कुछ शहरों को लिस्ट किया गया है, जहां आप आसानी से घूमने जा सकती हैं.
: भारत में ऐसी तमाम सारी जगहें हैं, जहां की खूबसूरती देखने लायक होती है. वैसे भी भारत को प्रकृति ने जैसे अपने ही रंगों में सजाया हो. यहां की विविधता और सांस्कृतिक परंपरा के बारे में तो पूरी दुनिया जानती हैं. विदेशी मेहमान भी भारत की सुंदरते के कायल हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण तक, अक्सर आपको विदेशी पर्यटक भारत की खूबसूरती निहारते दिख जाएंगे.
वैसे ट्रैवलिंग करने में समय तो लगता ही है लेकिन साथ-साथ बजट भी अच्छा खासा बन जाता है. किसी जगह अगर आप घूमने फिरने जाते हैं, तो वहां रहने और खाने तक काफी सारा खर्च हो जाता है. तो चलिए यहां हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां घूमने जाने के लिए आपको अपनी जेब नहीं देखनी पड़ेगी
.हैदराबादनिजामों का शहर हैदराबाद में कई सारी घूमनी की जगहें हैं. यहां की बिरयानी बेहद फेमस है. अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो हैदराबाद में रहने और खाने का खर्च भी कम आता है. सस्ता होने के चलते यहां हुसैन सागर लेक, चार मीनार और वारंगल फोर्ट जैसी तमाम घूमने लायक जगहें हैं. यहां आप रामोजी फिल्म सिटी भी घूमने जा सकते हैं.
इंदौरक्या आप जानते हैं कि इंदौर को मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है. इंदौर की गिनती किफायती शहरों में गिना जाता है. बता दें कि इंदौर मध्य प्रदेश की फाइनेंशियल कैपीटल है. यहां का पोहा और जलेबी पूरी दुनिया में फेमस है. जेब के लिहाज से देखा जाए तो इंदौर में रहना-खाना और घूमना बेहद सस्ता है.
अहमदाबादधीरे-धीरे अहमदाबाद भी मेट्रो सिटी बनता जा रहा है. हाल के दिनों में यहां रोजगार के साधन भी बढ़े हैं. अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में दुनियाभर के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यहां का साबरमती रिवरफ्रंट भी देखने के लिए तमाम लोग आते हैं.
जयपुरअगर आप ज्यादा दूर नहीं जा सकते तो जयपुर घूमने दा सकते हैं. पिंक सिटी के नाम से फेमस जयपुर में तमाम घूमने लायक जगहें हैं. रॉयल सिटी होने के बावजूद जयपुर जेब के लिए बेहद सेहतमंद शहर है.
Post Views: 0