मध्यप्रदेश:– धूप में सुखाना कपड़ों को कुछ घंटों के लिए तेज धूप में फैलाकर रखें. धूप प्राकृतिक रूप से नमी और बदबू को खत्म करती है. बदबू के साथ-साथ कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं. लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है की सीधे धूप में बहुत देर न छोड़ें, रंग फीका पड़ सकता है.
नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण
1 टब पानी में 1 नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इसमें कपड़े 30 मिनट तक भिगोकर हल्के हाथ से धो लें. यह मिश्रण बदबू, बैक्टीरिया और दागों को दूर करता है.
एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल
स्प्रे बॉटल में थोड़ा सा पानी लें और उसमें 10-15 बूंदें लैवेंडर, रोज़मैरी या टी ट्री ऑयल की डालें. इस मिश्रण को कपड़ों पर हल्का स्प्रे करें. इससे कपड़े ताजगी से भर जाते हैं और अच्छी खुशबू आती है.
कपूर या लॉन्ग का उपयोग
कपड़ों के साथ छोटी पोटली में कपूर या 4-5 लॉन्ग रखें. ये नमी और बदबू को सोख लेते हैं. कीड़ों से भी बचाव होता है और कपड़े लंबे समय तक महकते रहते है.
सिरका और पानी से हल्का धोना
भाग सफेद सिरका और 3 भाग पानी मिलाकर स्प्रे करें या इसमें कपड़े डुबोकर कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें. सिरका बदबू के स्रोत को खत्म करता है.