रायपुर:– भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर के निदेशक राम कुमार काकानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। काकानी ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि संस्थान में प्रचलित एचआर नीतियां और 2017 के आईआईएम अधिनियम की भावना के बीच असंगति उनके पेशेवर कार्यक्षेत्र को सीमित कर रही है। उन्होंने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया।
वर्तमान में काकनी आरवी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु के वाइस चांसलर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पहले आईआईएम कोझिकोड, एक्सएलआरआई जमशेदपुर और एलबीएसएनएए मसूरी में भी अध्यापन किया है। राम कुमार काकनी को 2022 में आईआईएम रायपुर का निदेशक नियुक्त किया गया था, और उन्होंने 21 जुलाई 2025 को दो वर्ष पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया। अगले दिन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
बता दें कि पिछले पांच वर्षों में तीसरी बार हुई है जब किसी IIM प्रमुख ने बोर्ड के साथ मतभेद के चलते इस्तीफा दिया है। उन्हें 2023 में निदेशक नियुक्त किया गया था।काकनी, जो एक प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं, पिछले चार वर्षों में तीसरे आईआईएम निदेशक हैं जिन्होंने बोर्ड अध्यक्ष के साथ मतभेद के चलते पद छोड़ा है। इससे पहले आईआईएम कोलकाता की निदेशक अंजू सेठ और उत्तम कुमार सरकार ने भी इसी कारण इस्तीफा दिया था।