त्रिलोचन चक्रवर्ती
चिरिमिरी, 18 फरवरी। कोरिया जिले के चिरिमिरी क्षेत्र के पोडी के बन्द पडी एस.ई .सी .एल की 7 नम्बर खदान से कोयले एवं रेत के अवैध उत्खनन का कार्य इन दिनो जोरो पर चल रहा है। स्थानीय प्रशासन भी इसे रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। कोयले के अवैध उत्खनन से एक तरफ सरकार को जहां करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं इस धंधे में लगे कुछ लोग मालामाल हो रहे हैं। सोचने वाली बात ये है कि जिस जगह से ये अवैध कोयला, रेत उत्खनन किया जा रहा है ,वहा से पोडी पुलिस थाना मात्र 500 मीटर दुरी पर स्थित है |क्या प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नही मिल पा रही हैं, यह सब देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि अवैध कोयला एवं रेत उत्खनन करने वाले लोगों को प्रशासन का कोई डर भय नही रहा । इस लिए बेरोक टोक के उनलोगों का धंधा चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले यह धंधा सिर्फ रात के अंधेरे में होता था, लेकिन अब दिन के उजाले में भी अवैध उत्खनन का कार्य चलता रहता है।

रात में काटे गये लोहा,निकाले गये कोयले ,रेत को ट्रेक्टर में भरकर ले जाया जाता है। वहीं दोपहर में निकाले गये कोयले,रेत को शाम के समय अंधेरा होने पर ट्रेक्टर से ले जाता है।
जिले के खनिज अधिकारीओ को इसकी जानकारी निरंतर दी जाती रही है ,बिते बुधवार को खनिज अधिकारीओ द्वारा 7 नम्बर खदान का निरिक्षण भी किया, जहा कोयले की भारी मात्रा में स्टाक पाया गया| एसा प्रतीत होता है कि इसकी जानकारी अवैध उतखनन करने वाले लोगों को लग चुकी थी कि प्रशासन निरिक्षण करने वाले है, जिस वजह से वहा कोयले एवं रेत से भरे वाहन नही मिल पायी, खनिज अधिकारी द्वारा कहा गया कि अब 7नम्बर खदान में खनिज विभाग की पुरी नजर रखी जाएगी, कोयले एवं रेत के अवैध खनन पर रोक लगाई जायेगी, जो भी अवैध कोयला एवं रेत स्टाक मे पाया जायेगा उसे जप्ती किया जाएगा ,एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी |