रायपुर 26 फरवरी: 2024दिनांक 26 फरवरी, 2024 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक अटल पथ एक्सप्रेस वे स्टेशन की तरफ़ से बंद रहेगा। एक्सप्रेस वे से स्टेशन आने वालों को फाफाडीह वाला रास्ता उपयोग करना पड़ेगा। और नया अंडरब्रिज जो गुढ़ियारी से जोड़ता है उसका स्टेशन की तरफ़ का रास्ता भी बंद रहेगा। उस रास्ते से लोग केवल पंडरी की ओर जा सकते हैं