इस्लामाबाद। आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत से बैर केवल उसकी परेशानियां ही बढ़ाएगा। यही वजह है कि नई दिल्ली से सभी रिश्ते तोड़ने का दंभ भरने वाला पाकिस्तान अब दोनों देशों के बीच व्यापार पर जोर दे रहा है। वाणिज्य और निवेश पर प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद का कहना है कि भारत के साथ व्यापार समय की जरूरत है और ये भारत से ज्यादा पाकिस्तान के लिए फायदेमंद है।
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल रजाक दाऊद ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां तक वाणिज्य मंत्रालय का सवाल है, वो ऐसी स्थिति में है कि भारत के साथ व्यापार हो और मेरा रुख ये है कि हमें भारत के साथ व्यापार करना चाहिए। दोनों देशों के बीच व्यापार को फिर से शुरू किया जाना चाहिए, ये वक्त की मांग है।