रायपुर. नया रायपुर के सुनसान इलाके में एक सरकारी गाड़ी में एक जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो में कैद हो गया है इसमें एक 45 साल की महिला और 55 साल के पुरुष का रंगरेलिया मनाते हुए वीडियो बनाया गया है।
वीडियो के मुताबिक जिस कार में यह खेल चल रहा था उसका गाड़ी नंबर शासकीय है और स्टीकर भी लगा है यानी कि गाड़ी शासकीय कार्य पर है। माना जा रहा है कि पुरुष कोई शासकीय अफसर है और महिला कोई शासकीय कर्मचारी लग रही है।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका कि गाड़ी किस काम के लिए गई थी? किस विभाग से है और दोनों जोड़े क्या सरकारी विभाग से हैं? फिलहाल वीडियो वायरल हो गया है। जिस युवक ने यह वीडियो बनाया है वह सामान्य युवक है जो वहां से गुजर रहा था और उसने आपत्तिजनक स्थिति वाले जोड़े का यह वीडियो बना लिया है। हम पूरा वीडियो नही दे रहे मगर इसके फोटोग्राफ दे रहे हैं ताकि गाड़ी नम्बर पता करके कोई विभाग कार्यवाई करे और ऐसी चरित्रहीनता पर रोक लग सके।



