गाजियाबाद,। सिहानी गेट थाना क्षेत्र पॉश काॅलोनी में शुक्रवार को चार हथियार बन्द बदमाशों ने एक कारोबारी के घर में धावा बोला। बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश पांच लाख नकदी व 15 लाख के सोने व चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने थाना पुलिस व फाेरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की।।
पुलिस कप्तान अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि नेहरूनगर थर्ड के ई ब्लाॅक निवासी रमन सरीन की बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्म है। शुक्रवार को वह बेटे नमन के साथ फैक्ट्री गए हुए थे और घर में पत्नी गीता व बेटी विधि थीं।उन्होंने बताया कि प्रथम तल पर परिवार रहता है और नीचे का भूतल खाली है। दोपहर करीब पौने दो बजे आवाज आई कि सरीन साहब ने जरूरी दस्तावेज लेने के लिए घर भेजा है। जब गीता ने गेट खोला तो तीन लोग खड़े थे, जिन्हें वह पहचानती नहीं थी। उन्होंने मना करते हुए दोबारा गेट बंद करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन्हें अंदर धक्का दे दिया और घर में घुस गये। जब गीता ने शोर मचाया तो एक बदमाश गीता को गोली मारने की धमकी दी।
इससे मां-बेटी डर गई और बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। अलमारी की चाबी लेकर बदमाश घर में रखे पांच लाख रुपये की नगदी और करीब 15 लाख रुपये की जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक, बदमाश करीब पौन घंटा तक घर का हर एक कौना खंगालते रहे। वारदात के बाद सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।पीड़ित कारोबारी रमन ने बताया कि अगले माह बेटी की शादी थी, जिसके लिए उन्होंने एक-एक करके गहने बनवा कर अलमारी में रखे हुए थे। 15 दिन पूर्व उनके पिता राजकुमार की बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके चलते शादी की तारीख को आगे बढ़ा दी गई थी। छोटे भाई पंकज सरीन ने पांच लाख रुपये किसी काम के लिए उनके पास रखे थे। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो घटना के समय दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवक गली में घूमते हुए दिखाई दिए। घर के पास लगे कैमरे से पुष्टि हुई कि लूट की वारदात को इन्होंने अंजाम दिया है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।