रायपुर:- राजधानी के एक निजी मेडिकल स्टोर को सील करने का मामला सामने आया है। मेडिकल स्टोर को सील कर तालाबंदी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही करते हुए सील किया गया है। शिकायत मिली थी की मेडिकल स्टोर में दवाई के अलावा खाने पीने की जनरल चीज़ें भी बेचीं जा रही थी। शिकायत मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी और ड्रग विभाग ने वहा जाकर देखा तो आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक के साथ कुछ जनरल चीजे बेचीं जा रही थी। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर को सील किया गया।