नई दिल्ली:– अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में धमाकेदार परफॉर्म किया और वहां पर मौजूद हर एक का दिल जीत लिया। राधिका और अनंत के संगीत की कई अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राधिका-अनंत की शादी के दिन भारतीय गायकों द्वारा सजेगी सुरों की महफिल, वो भी लाइव। हिप-हॉप म्यूजिक के बाद अब संस्कृत भाषा में शादी के दिन गाए जाएंगे श्लोक और साथ ही भगवान की भक्ति के गीत भी गाए जाएंगे।
भारतीय पार्श्व गायक, संगीत निर्देशक, डबिंग कलाकार सोनू निगम की आवाज का जादू ऐसा है कि जो भी उनका गाना एक बार सुन ले, वह शख्स उनका प्रशंसक जरूर बन जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मिली जानकारी के अनुसार सोनू निगम राधिका-अनंत की शादी में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। इस दौरान सोनू निगम के अलावा हरिहरन, श्रेया घोषाल, कौशिकी चक्रवर्ती और शंकर महादेवन भक्ति से डूबे गीत गाएंगे, जिसमें ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…’ ईश्वर भक्ति में सजा गीत सोनू निगम गाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईश्वर भक्ति से सजे इन गीतों के अलावा कई श्लोक हैं, जो संस्कृत में हैं, उन्हें सोनू निगम के अलावा हरिहरन, श्रेया घोषाल, कौशिकी चक्रवर्ती और शंकर महादेवन जैसे गीतकारों द्वारा गाया जाएगा। इन सभी गानों के कंपोजिंग का जिम्मा संगीत निर्देशक अजय-अतुल की जोड़ी पर है।
अनंत अंबानी और राधिका की वेडिंग से पहले फंक्शन में ही अंबानी खानदान का जलवा देखने को मिला। संगीत सेरेमनी के वैन्यू से लेकर सजावट तक सब कुछ लग्जिरियस रहा। इस खास मौके पर सभी एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए। किसी ने असली सोने से जड़े कपड़े पहने, तो कोई हीरों के हार में नजर आया। अनंत और राधिका के सभी फंक्शन जबरदस्त रहें, जिनमें से संगीत सेरेमनी में हॉलीवुड पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपने बेहतरीन गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। इस दौरान जस्टिन बीबर ने अपने कई हिट गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने ‘बेबी’, ‘लव यॉरसेल्फ’, ‘सॉरी’ और ‘बेबी पीचेस’ जैसे गानों पर परफॉर्म किया।
