बनगांव जशपुर,,,,जिले के पत्थलगांव के नजदीकी ग्राम बनगांव बी में पड़ोसियों के मध्य हुवे विवाद में कई लोगो के घायल हो जाने की खबर है इस मामले में बाग़बहार पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है ख़ास बात यह है की इस मामले में डेढ़ दर्जन लोगो के खिलाफ एससी एसटी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बनगांव बी निवासी अजय पैंकरा ने शिकायत दर्ज कराया की उसका भाई गोपाल और अमजद मध्य हो रहे विवाद के दौरान उसकी मां हल्ला सुनकर बीच बचाव करने आई इसी बीच अमीर खान,शरीफ खान,सकीर खान,तसलिम खान,आरीफ खान,मुस्तकीम खान,आसीफ खान,मुसलिम खान,एनुल खान,सतार खान, सबीर खान,आमीर खान की पत्नी ,शरीफ की पत्नी ,सकीर की पत्नी और कुछ महिलाएं आए और उसकी मां के सांथ जातिगत गालीगलौच करते हुवे मारपीट किये।वही बनगांव बी निवासी रसीदा बानो की ने शिकायत दर्ज कराया है की गोपाल पैंकरा , अजय पैंकरा , सुकृता पैंकरा , बिहारी पैंकरा व उनकी पत्नि ने भी गालीगलौच कर मारपीट किया