भोपाल, 19 मार्च। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में जनता ममता दीदी के कुशासन से मुक्ति चाहती है।
श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘बंगाल में बदलाव की बयार बह निकली है। जनता ममता दीदी के कुशासन और टीएमसी की गुंडागर्दी से अब मुक्ति चाहती है। आज मोयना विधानसभा क्षेत्र के गजेंद्र प्राथमिक विद्यालय मैदान और खेजुरी विधानसभा क्षेत्र के बंसगौरा बस स्टैंड में भाजपा द्वारा आयोजित सभाओं में भाग लूंगा।