हरिद्वार:- हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पॉश इलाके शिवालिक नगर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सनसनीखेज लूट की घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और होटल कारोबारी चौधरी कुलबीर सिंह के घर में घुसकर उनकी बेटी मोना को बंधक बनाया। बदमाशों ने कनपटी पर असलहा तानकर मोना को बाथरूम में बंद कर दिया और लाखों के जेवरात, नकदी, लाइसेंसी रिवॉल्वर, राइफल, कारतूस और अन्य सामान लूटकर स्विफ्ट कार में फरार हो गए। बाद में बदमाशों ने कार को पथरी पावर हाउस के पास छोड़ दिया।
पुलिस ने नाकेबंदी और चेकिंग अभियान शुरू किया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश बाइक और कार से भागते दिखे। बदमाश डीवीआर भी ले गए, जिससे जांच में चुनौती बढ़ गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुलबीर की पत्नी का हाल ही में निधन हुआ था, और मोना बच्चों के साथ घर पर रह रही थी। पुलिस ने जल्द खुलासे का दावा किया है।