कोरबा, 4 दिसंबर। कोरबा जिले के प्रभारी सचिव पी अलबंगन पहुचे कोरबा, धान ख़रीदी केंद्रो का किया औचक निरीक्षण , ख़रीदी के लिए सभी व्यवस्थायें और तैयारियाँ पूरी मिली, प्रभारी सचिव ने जताई संतुष्टि
कनकी, कटघोरा और पौड़ी धान उपार्जन केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण, किसानों से भी की बात, केंद्रों पर व्यवस्थाओ का लिया जायजा।


कलेक्टर रानू साहू सहित खाद्य, सहकारी बैंक , विपणन संघ और राजस्व विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।