Raipur : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लगभग हर दिन 100 से 150 और उससे अधिक मामले सामने आ रहे है। प्रदेश में आज कुल 167 फ्रेश कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। आज रायपुर से सर्वाधिक 55 मरीज पाए गए है। वहीं प्रदेश में कुल 94 कोरोना संक्रमित को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 933 है। आज प्रदेश में 13384 टेस्ट हुए है।
देखे जिलेवार आंकड़ें –
दुर्ग से 33, राजनांदगांव से 08, बालोद से 00, जांजगीर- चाम्पा से 05, मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 08, कोरिया से 00, सूरजपुर से 06, बलरामपुर से 01, जशपुर से 02, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 06, रायपुर से 55, धमतरी से 02, बलौदा बाजार से 08, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 12, रायगढ़ से 00, कोरबा से 03, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिमल है ।