रायपुर। भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद छत्तीसगढ़ में कल नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य भी पद की शपथ लेंगे। वहीं इसी दिन कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक होगी।
बता दे कि, कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक राजीव भवन में 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित होगी। इसमें कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक और कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का चयन कर सकते है। वहीं बैठक में अगले 5 साल की रणनीति पर चर्चा होगी।