धमतरी:/ छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर एक बार रफ्तार पकड़ ली है। संक्रमण के चलते प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कई हिस्सों में पूर्णबंदी का दौर अब भी जारी है। इसी कड़ी में धमतरी में भी कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। धमतरी कलेक्टर जेपी मौर्य ने लॉकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक धमतरी में 11 अप्रैल की रात 12 बजे से लेकर 26 अप्रैल तक लॉक डाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़ बाकी सब कुछ बंद रहेगा। इस दौरान किराना दुकान, दूध, फल की दुकानें सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुलेगी। वहीं बैंकिंग सेवाएं 11 से 2 बजे तक ही खुली रहेगी। लॉकडाउन का दौर जारी, जानिए कहां-कहां रहेगी पाबंदियां गौरतलब है कि रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया, बालौदाबाजार, कोरबा के बाद अब धमतरी और रायगढ़ में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। धमतरी में रविवार (11 अप्रैल) को रात 12 बजे बजे से 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा। रायगढ़ में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। 28 जिलों वाले छत्तीसगढ़ में अब तक 11 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। दुर्ग में 6 अप्रैल से बंद चल रहा है। आज शाम 6 बजे से प्रदेश के तीन और जिलों राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में भी लॉकडाउन शुरू हो रहा है। यह लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। जशपुर, कोरिया और बलौदाबाजार में रविवार 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक का लॉकडाउन रहेगा। रायपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया।