जशपुर : जशपुर जिले में कल से याने रविवार से 18 अप्रैल तक सम्पूर्ण लोक डाउन रहेगा ।प्रशासन ने इस लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है । जिले के थाना क्षेत्रों में पूलिस ने फ्लैग मार्च करना शुरू कर दिया है और लोगो से पूलिस अपील कर रही है कि सभी जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का पालन करें।
शाम को तपकरा थाना प्रभारी की अगुआई में तपकरा में फ्लैग मार्च किया गया । जिला प्रशासन द्वारा covid 19 के चैन को तोड़ने के लिए बनाए गए सारे नियमो को पालन करने की अपील की गई। बताया जा रहा है कि 7 दिनों तक लगने वाले लॉक डाउन को लेकर इस बार काफी सख्ती बरती गई है। सारी गतिविधियों को शिथिल रखा जाएगा ।