*यूपी:-* उत्तर प्रदेश के सभी आठ सीटों पर पहले चरण का मतदान आज यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. यूपी की रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है. मुजफ्फरनगर लोकसभा पर मतदान के बाद बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है.लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर संजीव बालियान को प्रत्याशी बनाया है. आज इस सीट पर पहले चरण में वोटिंग खत्म हो गई है. वेटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने कहा कि प्रशासन ने मेरे गांव में असली वोट भी नहीं डालने दी. 50 फीसदी मतदान हुआ है. लोग सही से वोट भी नहीं डाल पाए. प्रशासन ने बहुत सख्ती बरती है, लेकिन चुनाव हम ही जीत रहे है.संजीव बलियान के गांव में हुआ इतना फीसदी मतदानयूपी के मुजफ्फरनगर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान ने मतदान के बाद बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की जो इस बार गतिविधि थी, बड़ी अजीब रही. मेरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा. 50 फीसदी मतदान हुआ है, असली वोट भी प्रशासन ने मेरे गांव नही डालने दी है. उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने पहले इस जनपद को बर्बाद करने का काम किया था. वो ढंग में रहे. घंटा बज गया है. हम चुनाव जीत रहे हैं.”चुनाव हम जीत रहे हैं”संजीव बलियान का कहना है कि उनके गांव में प्रशासन की सख्ती की वजह से केवल 50 फीसदी ही मतदान हो पाया है. उनका कहना है कि प्रशासन ने उनके गांव में असली वोट भी नहीं डालने दी है. यही वजह रहा कि संजीव बलियान के गांव में करीब पचास फीसदी ही मतदान हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद भी हम चुनाव जीत रहें हैं.बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में हुई 8 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है, राज्य में 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ है. आज पहले चरण के मतदान के दौरान मुजफ्फरनगर के टंढेडा में चुनाव बहिष्कार भी किया. ग्रामीण धरने पर बैठ गए. बड़ी संख्या में लोगों ने वोट नहीं डाले. DM अरविंद मलप्पा बंगारी ने ग्रामीणों को समझाया. लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ बहिष्कार किया. टंढेडा बिजनौर लोकसभा की मीरापुर विधानसभा का गांव है.